दिल्ली में 70 सीटों के लिए वोटिंग, सभी के अपने-अपने जीत के दावे..

Desk
By Desk

Delhi:- दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री आतिशी पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कुल 699 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज EVM में कैद होने जा रहा है.
वोटिंग से पहले कई प्रत्याशी मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थान में पूजा पाठ एवं इबादत के लिए पहुंच रहे हैं. बूथों  पर लोगों की कतारें दिख रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कर अपने लोकतंत्र के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक वालों की टीम तैनात की गई है. 13766 पोलिंग बूथ पर वोटिंग हो रही है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग चल रही है. कई VIP  प्रत्याशी और नेता भी सुबह-सुबह वोटिंग देने पहुंचे हैं. कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट के प्रत्याशी संदीप दीक्षित  वोटिंग कर दिया है और उन्होंने अपनी जीत के साथ ही कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया है . बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी अपनी पत्नी के साथ आकर वोटिंग कर चुके हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का पूजा करते हुए वीडियो सामने आया है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा का भी घर और यमुना नदी के किनारे पूजा करते हुए वीडियो सामने आया है. वोटिंग के लिए लगातार आम लोग और वीआईपी पहुंच रहे हैं वहीं भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे पर आप प्रत्यारोपित कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने पुलिस प्रशासन पर वोटर को रोकने का आरोप लगाया है.
कुछ तस्वीर नीचे है –

TAGGED:
Share This Article