Patna- लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. चुनावी सभा के साथी यारों प्रत्यारोप का दौर लगातार चल रहा है इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है.
लाल यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मोदी सरकार को झूठी सरकार कहा है. और सरकार के लिए कई उपनामों का प्रयोग किया है. इस झूठी सरकार को हटाने का आह्वान आम लोगों से किया है.
झूठ का अंबार- मोदी सरकार
झूठ का दरबार- मोदी सरकार
झूठ का भंडार- मोदी सरकार
झूठ का व्यापार- मोदी सरकार
झूठ की बयार, मोदी सरकार
झूठ की बहार, मोदी सरकार
झूठ की कतार, मोदी सरकार
झूठ शानदार- मोदी सरकार
झूठ जानदार- मोदी सरकार
झूठ जोरदार- मोदी सरकार
झूठ लगातार- मोदी सरकार
झूठ वजनदार- मोदीसरकार
झूठ बारम्बार- मोदी सरकार
झूठ से सरोबार- मोदी सरकार
झूठ का कारोबार- मोदी सरकार
नौकरी पर झूठ, इतिहास पर झूठ
विकास पर झूठ, वादों और इरादों में झूठ
हर जगह हर बात, हर सोच विचार में झूठ
इधर झूठ- उधर झूठ, दाएं भी झूठ- बाएं भी झूठ
परिवारवाद पर झूठ, भ्रष्टाचार पर झूठ
बंदा BJP में आए तो राजनीतिक धंधा
विपक्ष में है तो वो गंदा- ये भी झूठ
क्यों है इतना झूठ? कौन बोलता है इतना झूठ?
जनता ने ठाना है, मोदी सरकार का झूठ मिटाना है.
बताते चलें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को ही जमुई से बिहार में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. इस चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राजद और उनके शासनकाल पर ततल्ख़ टिप्पणी की थी. पीएम मोदी के कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के सभी घटक दल के नेता मौजूद थे.मोदी और नीतीश कुमार के हमले पर पलटवार करते हुए लालू यादव ने मोदी सरकार को झूठी सरकार करार देते हुए आम लोगों से इस चुनाव में उसे सत्ता से बेदखल करने की अपील की है.
Comments are closed.