लोकसभा ELECTION के मध्य रिलीज होगी फिल्म JNU,पोस्टर पर ही शुरु हुआ विवाद,जानें वजह..

Desk
By Desk

POSITIVE NEWS LIVE:- द केरल स्टोरी और द कश्मीर फाइल्स के बाद अप्रैल माह में JNU फिल्म रिलीज होने जा रही है.लोकसभा चुनाव के मध्य मे रिलीज होने जा रही यह फिल्म थियेटर में दर्शकों का मनोंरंजन करने के साथ ही चुनाव में वोटर को भी प्रभावित करनेवाली होगी.यही वजह है कि इसका फर्स्ट पोस्टर रिलीज होते ही इस पर विवाद शुरू हो गया है.कुछ लोगों ने इस पोस्टर की तारीफ की है तो कई ने पूरी फिल्म को ही बैन करने की मांग की है और इस पोस्टर को लेकर सोसल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट्स किए जे रहे हैं,

यूं तो JNU का मतलब जवाहर लाल यूनिवर्सिटी माना जाता है,पर इस फिल्म में JNU का मतलब जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी रखा गया है.इस फिल्म का निर्देशन विनय शर्मा कर रहे हैं,जबकि फिल्म में बीजेपी सांसद सह अभिनेता रवि किशन में मुख्य रोल निभाई है.उनके साथ अभिनेता पीयूष मिश्रा, विजय राज, उर्वशी रौतेला और रश्मि देसाई लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.
पोस्टर पर ही विवाद


  1. अगर JNU फिल्म के फर्स्ट पोस्टर की बात करें तो इसमें भगवा रंग में रंगे भारत देश का नक्शा दिखाया गया है. साथ ही पोस्टर में ये भी दिखाई दे रहा है कि उस नक्शे को एक हाथ ने पकड़कर रखा है और मरोड़ रहा है. पोस्टर अपने आप में स्ट्रॉन्ग है और बहुत कुछ बयां कर रहा है. मैप के अंदर लिखा है- क्या एक शैक्षिक संस्थान देश को तोड़ सकती है?भगवा रंग और फिल्म को शॉर्ट नाम को लेकर विवाद हो रहा है.ये विवाद उसी तरह का है जैसा द केरल स्टोरी और द कश्मीर फाइल्स को लेकर हुई थी.इस फिल्म को लेकर हीरोइन उर्वशी रौतेला ने सोसल मीडिया पर लिखा है कि ‘शिक्षा की बंद दीवारों के पीछे, देश को तोड़ने का एक षड्यंत्र चल रहा है. जब लेफ्ट और राइट टकराएंगे, तो कौन जीतेगा ये लड़ाई?’वहीं इस ट्वीट के बाद कई तरह की प्रतक्रियायें आ रही हैं.एक शख्स ने लिखा- ये तो प्रेपोगेंडा मूवी है क्योंकि चुनाव आ रहे हैं न. वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा- इस मूवी को पूरी तरह से बैन होना चाहिए. जबकि तीसरे ने उर्वशी को इस नई फिल्म के लिए बधाई दी है..
Share This Article