नीतीश कैबिनेट के नए मंत्रियों को मिला विभाग, विजय सिन्हा, प्रेम कुमार और मांझी का घट गया कद

विभाग के बंटवारा में सम्राट चौधरी का रहा दबदबा, उनके विभाग से नहीं हुई छेड़छाड़

Desk

Patna :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल भाजपा कोटे के साथ नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. इस बटवारा में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के विभाग में भी बदलाव किया गया है वही सबसे ज्यादा नुकसान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन को हुआ है उन्हें अब तक तीन विभाग मिला हुआ था और उनसे दो विभाग छीन लिया गया है, वहीं सरकार के सीनियर मंत्री प्रेम कुमार का भी कद घटा दिया गया है.
इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस अधिसूचना के अनुसार नए मंत्री के रूप में शामिल संजय सरावगी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग दिया गया है जबकि डॉक्टर सुनील कुमार को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय,जीवेश कुमार को नगर विकास एवं आवास,राजू कुमार सिंह को पर्यटन, मोतीलाल प्रसाद को कला संस्कृति एवं युवा,विजय कुमार मंडल को आपदा प्रबंधन और कृष्ण कुमार मंटू को सूचना प्रविधिकी विभाग की जिम्मेवारी दी गई है.

नये मंत्रियों को मिले विभाग

विभागों के आवंटन की वजह से पहले के 6 मंत्रियों के विभागों पर असर पड़ा है. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा से पथ निर्माण विभाग एवं कला संस्कृति जैसे विभाग वापस ले लिए गए हैं, वही प्रेम कुमार से पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग वापस ले लिया गया है. संतोष कुमार सुमन से आपदा प्रबंधन और सूचना प्रावैधिकी विभाग वापस ले लिया गया है अब उनके पास सिर्फ लघु जल संसाधन विभाग ही रह गया है. नितिन नवीन से नगर विकास विभाग लिया गया है लेकिन उन्हें पथ निर्माण विभाग दिया गया है. मंगल पांडे से कृषि विभाग ले लिया गया है लेकिन उसके बदले उन्हें विधि विभाग दिया गया है. किसी विभाग की जिम्मेदारी अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को मिली है.

पुराने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की सूची-

Share This Article
Leave a Comment