Desk लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ हीं आज से नामांकन कि प्रक्रिया शुरु हो रही हैं. पहले चरण में कुल 21 राज्यों की 102 सीटों के लिए नामांकन शुरु हो रहा हैं. इसमें बिहार की चार सीट भी हैं.इन सीटों पर 19 अप्रैल क़ो मतदान होंगे। इस चरण के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है, हालांकि बिहार के लिए यह तारीख 28 मार्च है। जबकि नामांकन वापस लेने की तारीख 30 मार्च है, पर बिहार में दो अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
बिहार के जिन चार लोकसभा सीटों पर आज से नामांकन शुरु हो रहा है,उसमें औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई शामिल है, पर पहले दिन एक भी नामांकन होने कि संभावना नहीं हैं. इसकी वजह कैंडिडेट का एलान नहीं होना है. NDA गठबंधन में सीटों का तालमेल हो गया हैं. उसमे गया में हम पार्टी से पूर्व cm जीतन राम मांझी का चुनाव लड़ना तय हैं और वे 28 मार्च क़ो नामांकन करेंगे. वहीं औरंगाबाद और नवादा से बीजेपी और जमुई से लोजपा रामविलास चुनाव लड़ेगी. यहां कैंडिडेट कि घोषणा नहीं हुई हैं.
वहीं INDIA महागठबंधन में अभी सीटों का तालमेल भी नहीं हुआ हैं.इस गठबंधन में पशुपति पारस के भी जुड़ने की संभावना जताई जा रही हैं.इसलिए सीटों के तालमेल में पेंच फसा हुआ है.