Patna – पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का आज जन्मदिन है पर वह अपने जन्मदिन पर केक काटने के बजाय रात 12:00 से ही पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलनकारी के साथ धरने पर बैठे हैं. इस संबंध में पप्पू यादव ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी है. उन्होंने अपने जन्मदिन पर केक काटने के बजाय रक्तदान करने और मरीजों के बीच फल आदि के वितरण की अपील की है.
पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि रात 12 बजे से अपने BPSC के साथियों के साथ गर्दनीबाग में धरने पर हूं। आज मेरा जन्मदिन भी है, इसलिए शुभेच्छुओं की बधाई भी मिल रही है। मगर अपने चाहने वालों से विनम्र आग्रह है कि मेरे जन्मदिन पर केक, जश्न जैसा कुछ ना करें। इसके बदले सेवा यथा रक्त दान, गरीबों और जरूरत मंद लोगों के बीच भोजन व सर्दी के कपड़े, अस्पतालों में फल आदि दान करें। इसके अलावा पौधे भी लगाएं।
बताते चलें कि 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर कई अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और पूरी परीक्षा को रद्द करके दुबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं. इन अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रात में यहां पहुंचे थे, और अब अपने जन्मदिन के मौके पर पप्पू यादव ने इन अभ्यर्थियों के साथ रात बिताई है, और बीपीएससी से इस परीक्षा को रद्द कर दोबारा कराने की मांग का समर्थन किया है, पर बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी से साफ इनकार कर रहा है उसका कहना है कि कुछ परीक्षार्थियों ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी करने की कोशिश की थी जिसकी वजह से कई परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाए थे, इसलिए बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई है और वहां दोबारा ली जा रही है और गड़बड़ी करने वाले परीक्षार्थी और बाहरी लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं इस मुद्दे पर धरना दिए जाने को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा है कि धरना देने वाले अधिकांश लोग गैर परीक्षार्थी हैं, और परीक्षार्थियों को बहकाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि पढ़ाई करने वाले परीक्षार्थी अब मेंस परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं. इसलिए बाकी परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि किसी प्रकार की गड़बड़ी ही नहीं हुई है.