Positive News
सपनों को दे नई उड़ान

भाई-बहन बने दारोगा..खेत की मेड़ पर लगाते थे दौड़

पिता की इच्छा पूरी करने के लिए शिक्षक बेटा अपनी बहन के साथ कर रहा था दारोगा की तैयारी

Desk- पुलिस स्टेशन जाने में भी हिचकने वाले भाई और बहन अब एक साथ दरोगागिरी करते नजर आएंगे.. क्योंकि दोनों ने दरोगा की परीक्षा अंतिम रूप से पास कर ली है और ट्रेनिंग जाने की तैयारी कर रहे हैं.
भाई और बहन के एक साथ सफलता मिलने की कहानी यूपी के बस्ती जिले की है.Lic एजेंट रमेशचन्द्र के बेटे और पेशे से शिक्षक रजत त्रिपाठी और उनकी बहन कीर्ति त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश में हुए दरोगा की परीक्षा पास कर ली है ।दोनों की सफलता से परिवार के साथ है पूरे इलाके के लोगों में खुशी है।अपनी खुशी का इजहार करते हुए रजत त्रिपाठी ने कहा कि हमारे पिता की शुरू से ही ख्वाहिश थी कि हम लोग वर्दी पहनें. उन्होंने हम दोनों भाई बहन को 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा पद के लिए आवेदन कराया. हम दोनों को सुबह ही उठाकर खेत व मेड़ पर दौड़ाते थे और खुद भी साथ साथ दौड़ते थे. स्पीड धीमी होने पर हम लोगों को मोटिवेट भी करते थे.इस सफलता में सबसे ज्यादा योगदान उनके माता पिता का है।

अब दोनों की ट्रेनिंग 13 मार्च से शुरू होगी. रजत ट्रेनिंग लेने सीतापुर तो वहीं कीर्ति प्रशिक्षण के लिए मेरठ जाएंगी..

असल में रजत त्रिपाठी का चयन वर्ष 2020 में परिषदीय शिक्षक के पद पर हुआ था. वर्तमान में उनकी तैनाती जिले के सांथा क्षेत्र के धर्मसिंहवा स्थित कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर है,पर उनके पिता की इच्छा थी क्योंकि परिवार एक भी सदस्य पुलिस विभाग में जरूर चाय और इसीलिए उन्होंने और उनकी बहन ने दरोगा की तैयारी पूरे जोर-शोर से की थी और अब माता-पिता के आशीर्वाद से दोनों दरोगा की परीक्षा पास कर ली है और जल्द ही वर्दी के जरिए समाज की सेवा करने का मौका उन्हें मिलेगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More