Desk -बिहार में नए मुख्य सचिव और डीजीपी के चार्ज लेने के बाद से राज्य में IAS और IPS अधिकारियों के तबादला का दौर जारी है. पिछले दिनों कई जिलों के डीएम को बदल दिया गया था और अब आज कई जिले के एसपी को बदल दिया गया है. इस ताबदले को लेकर गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस अधिसूचना के अनुसार नालंदा नवादा बक्सर पूर्णिया कटिहार समस्तीपुर गोपालगंज शिवहर जमुई भोजपुरी रोहतास औरंगाबाद, लखीसराय पश्चिम चंपारण एवं पूर्णिया के एसपी बदल गए है. पटना समेत कई जिले के सिटी एसपी का भी तबादला हुआ है.
इस अधिसूचना के अनुसार विनय तिवारी को मुजफ्फरपुर रेल एसपी और अशोक मिश्रा को समस्तीपुर का एसपी बनाया गया हैजबकि स्वर्ण प्रभात को पूर्वी चंपारण, शौर्य सुमन को पश्चिम चंपारण, अम्बरीश राहुल को औरंगाबाद, वैभव शर्मा को कटिहार, रोशन कुमार को रोहतास, अवधेश दीक्षित को गोपालगंज भारत सोनी को नालंदा, मिस्टर राज को भोजपुर, चंद्रप्रकाश को जमुई, अभिनव धीमान को नवादा, शुभम आर्य को बक्सर, अजय कुमार को लखीसराय, कार्तिकेय के शर्मा को पूर्णिया और शैलेश कुमार सिंह को शिवहर का एसपी बनाया गया है.इसके साथ ही कई पुलिस अधीक्षक को शंटिंग पोस्ट दिया गया है जबकि कई प्रतीक्षा में रहे अधिकारियों को जिले की कमान दी गई है. पूरी सूची इस प्रकार है..
Comments are closed.