छात्रा से इश्क लड़ाते पकड़े गये गुरुजी..लात घूसों से हुई खातिरदारी.. पुलिस ने भी कसा शिकंजा
नालंदा के रहने वाले गुरुजी और शिष्या की पहली मुलाकात पटना में ट्यूशन पढ़ाई के दौरान हुई थी
Desk… छात्रा के साथ इश्क लड़ाने वाले गुरुजी भीड़ के हत्थे चढ़ गए और फिर लात घूसों से उनकी सेवा हो गई… गनीमत रही कि कुछ लोगों ने भीड़ से उन्हें बचाया.. नहीं तो उनकी जान भी जा सकती थी .
यह मामला नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार इस गांव की एक छात्रा पटना में रहकर पढ़ाई करती थी और वही ट्यूशन पढ़ने के लिए एक गुरुजी के पास जाती थी.गुरुजी नालंदा जिला के ही हिलसा थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव का रहने वाला था. ट्यूशन के दौरान ही दोनों(गुरु-शिष्या) के बीच आंखें चार हुई और फिर कोर्स की पढ़ाई छोड़कर गुरुजी और शिष्या प्रेम की पढ़ाई करने लगे.
इस बीच जब छात्रा के इस हरकत की खबर परिवार वालों को लगी तो उन्होंने छात्रा को पटना से वापस घर बुला लिया ..इस बीच दोनो का मिलना जुलना बंद हो गया..पर फोन पर बात चोरी चुपके होते रही…काफी दिनो तक मुलाकात नहीं होने पर गुरुजी के इश्क का बुखार परवान चढने लगा और वह मिलने के लिए नालंदा के सिलाव पहुंच गया..
उस दिन छात्रा के परिजन शादी समारोह में गए थे. इसी का फायदा उठाकर गुरुजी छात्रा के घर में पहुंच गए लेकिन छात्रा के परिजन समय से पहले ही शादी समारोह से वापस आ गया.. उनलोगो ने अपने घर में अनजान युवक को देखा तो पूछताछ करने लगे और हकीकत जानते ही उन लोगों का मिजाज गरम हो गया और गुरुजी की पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी गई.. यह मामला सिलाव थाना भी पहुंचा है जहां छात्रा के परिजन के साथ ही लात-घूंसा खाने वाले गुरु जी ने भी लिखित शिकायत की है पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है .
Comments are closed.