Patna – नए साल की शुरुआत के साथी बिहार में कंपकंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है. इस ठंड के कर से बचने के लिए पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने स्कूल के टाइमिंग को लेकर नया आदेश जारी किया है जिसमें सुबह 9:00 से पहले किसी भी स्कूल के संचालक पर रोक लगा दी है.
इस संबंध में पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने 1 जनवरी 2025 को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार, 2 जनवरी 2025 से 6 जनवरी 2025 तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 9 बजे से पहले और शाम 4 बजे के बाद नहीं चलेंगे।डीएम ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत यह आदेश जारी किया है।
आदेश में साफ़ कहा गया है कि सुबह 9 बजे से पहले और शाम 4 बजे के बाद स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी। स्कूलों को अपना टाइम टेबल इस नए आदेश के हिसाब से बदलना होगा। मतलब सुबह 9 बजे के बाद ही स्कूल खुलेंगे और शाम 4 बजे बंद हो जाएंगे। वही इस आदेश का असर स्पेशल क्लासेस पर लागू नहीं होगा. बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए चलने वाली स्पेशल क्लासेस और परीक्षाओं पर यह आदेश लागू नहीं होगा। ये क्लासेस और परीक्षाएं पहले से तय समय पर ही चलेंगी। यानी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकेगी। उनकी क्लासेस और परीक्षाएं पहले जैसे ही चलती रहेंगी।