Patna :- दोनों बचपन के दोस्त थे अक्सर दोनों का मिलना जुलना होता था जब जवान हुए तो दोनों में प्यार हो गया.. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लड़के ने अपने पिता से बात भी की थी और उसके पिता मान भी गए थे पर लड़की अपने भाई से खुद की शादी की बात कर नहीं पाई, और उसके भाई ने दूसरे लड़के से शादी पक्की कर दी.अप्रैल माह में यह शादी होने वाली थी, पर शादी से पहले ही प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाकर पहले उसे गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार कर दोनों की कहानी खत्म कर ली.
फिल्मी कहानी की तरह लगने वाली यह रियल लाइफ की कहानी 24 साल के राहुल और 20 साल की सुरभि की है. राहुल और सुरभि शुक्रवार को पटना में बिहार के जनार्दन घाट पर साथ-साथ पहुंचे थे सीढ़ी पर बैठकर दोनों ने कुछ बातें की फिर दोनों में विवाद शुरू हुआ और फिर राहुल ने सुरभि को गोली मार दी, जब सुरभि सीढ़ी पर गिर पड़ी तो फिर राहुल ने खुद को भी गोली मार ली और दोनों की वहीं मौत हो गई. राहुल मधुबनी के लखनौर थाना के कचनरवा स्थित नंदे नगर का रहने वाला है जबकि पूर्वी वैशाली जिले के काजीपुर थाना के धरहरा की रहने वाली है. दोनों अपने परिवार को कॉलेज जाने की बात कह कर घर से निकले थे, लेकिन अब दोनों का डेड बॉडी उनके घर पहुंचा है. इस डबल मर्डर के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

राहुल के पिता ने कहा कि उसके बेटे ने अपने प्रेम प्रसंग के बारे में बताया था कि वह एक लड़की से प्रेम करता है और उससे शादी करना चाहता है और उन्होंने इसके लिए हां भी कर दी थी लेकिन सुरभि अपने परिवार से अपने प्रेम की बात नहीं कर पाई. उसके पिता की काफी पहले मौत हो गई थी और उसकी देखरेख और लालन-पालन उसका भाई कर रहा था लेकिन भाई से वह अपने प्रेम प्रसंग की बात नहीं कर पाई इसलिए भाई ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. इससे राहुल काफी दुखी और नाराज था यही वजह है कि उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया.