राष्ट्रपति के हाथों मिला सम्मान, तो सहयोगियों और गुरुजनों ने किया भव्य स्वागत
गया के मैक्स कुमार को राष्टीय सेवा योजना पुरस्कार से किया गया है सम्मानित
GAYA-भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से गया के जगजीवन महाविद्यालय के स्वयंसेवक मैक्स कुमार को सम्मानित किया गया है।राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने के बाद गया पहुंचे मैक्स कुमार का स्वागत हो रहा है।उनके सहयोगी छात्र-छात्रा के साथ ही महाविद्यालय और संबंधित मगध विवि के शिक्षको ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
बताते चलें कि मैक्स कुमार स्नातक की पढ़ाई इतिहास विषय से जगजीवन महाविद्यालय गया से कर रहे है।वे गया जिले के टिकारी प्रखंड के बहेलिया बीघा गांव के निवासी हैं। इनके पिता बासुकी नाथ अवस्थी किसान हैं. माता प्रियदर्शना अवस्थी प्राइवेट महाविद्यालय में शिक्षिका हैं।
मैक्स कुमार पढ़ाई के साथ ही सामाजिक कार्यो से जुड़े रहते हैं।वे जगजीवन महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना [NSS] इकाई के ग्रुप लीडर हैं उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में अनेकों कार्य किए हैं.
मीडिया से बात करते हुए मैक्स ने बताया कि उन्होंने विश्वव्यापी कोविड-19 महामारी के समय ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क बनाकर वितरण, अनाज वितरण एवं प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु प्रचार प्रसार किया। 1300 से अधिक वृक्ष लगाए साथ हीं रक्तदान, स्वच्छ भारत अभियान, नशा मुक्त भारत अभियान, एड्स से जागरूकता, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, पास्को एक्ट एवं पर्यावरण संबंधित विभिन्न अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई ।इसके साथ ही अनाथ बच्चों के लिए धन संग्रह, वयस्क शिक्षा, स्लम एरिया में निशुल्क शिक्षा, स्लम क्षेत्रों में कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण सहित प्लास्टिक फ्री इंडिया जैसे कार्यक्रम किया। विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में जिला प्रशासन के साथ मिलकर देश-विदेश से आए पिंडदानियों की सहायता की एवं सरकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, नवीकरणीय ऊर्जा, कैशलेस भारत और डिजिटल साक्षरता आदि के बारे में जन जागरूकता को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल रहा। रक्तदान के क्षेत्र में काफी बढ़-चढ़कर कार्य किये है।
वहीं राष्ट्रपति से सम्मान मिलने के बाद अपनी भावना का इजहार करते हुए मैक्स कुमार ने कहा कि मुझे विश्वास नही हो रहा है कि मुझें माननीय राष्ट्रपति महोदय जी द्वारा सम्मानित किया गया है। आज मैं इस लक्ष्य तक पहुचा हूँ उसमे अपने गुरूजनों, अभिभावको एवं महाविद्यालय-विश्वविद्यालय के बड़े भाईयों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन है। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से जुड़ कर मैने समाज के प्रति एक श्रद्धा के साथ सेवा करने का प्रण लिया हूँ जिसे आजीवन करूंगा। राष्ट्रीय सेवा योजना ने मुझे समाज को जागृत करने का प्रेरणा दिया तो वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुझे देशभक्ति के लिए प्रेषित किया। आज राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से जुड़ कर हम ने युवाओं को देश भक्ति एवं समाज सेवा के लिए निरंतर कार्य करने हेतू जागरूक करने का कार्य किया है. आज उसी की देन है कि हम जैसे साधारण घर का बच्चा राष्ट्रपति महोदय के हाथों सम्मानित हो पाया।
वही मैक्स अवस्थी को राष्ट्रीय सेवा योजन अवार्ड मिलने पर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही, कुलसचिव समीर शर्मा,अध्यक्ष छात्र कल्याण व राष्ट्रीय सेवा योजन समन्वयक ब्रजेश राय, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गोपाल सिंह जी सेंगर, जगजीवन कॉलेज प्राचार्य सत्येंद्र प्रजापति, प्रो प्रियंका तिवारी, प्रो संजीव कुमार पांडे, अभाविप विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु, प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह,जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार एवं शिक्षको, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने बधाई दी।
Comments are closed.