Desk:- फर्जी आईपीएस और दरोगा के बाद बिहार में फर्जी ADRM की गिरफ्तारी हुई है. दरभंगा RPF और GRP ने यह कार्रवाई की है.
मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एच-1 कोच में आलोक कुमार झा नामक व्यक्ति खुद को एडीआरएम समस्तीपुर बताकर यात्रा कर रहा था. समस्तीपुर के मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से सूचना मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल दरभंगा, राजकीय रेल थाना और सीटीटीआई दरभंगा की टीम ने ट्रेन के दरभंगा पहुंचने पर कार्रवाई की।
पूछताछ में व्यक्ति ने फिर खुद को एडीआरएम समस्तीपुर और नाम आलोक कुमार झा बताया। पहचान पत्र मांगने पर हंगामा करने लगा। रेलवे सुरक्षा बल के काम में बाधा डाली। सख्ती से पूछने पर असली नाम दुर्गा कांत चौधरी बताया। पिता का नाम इंदु कांत चौधरी है। पता मोहान बढ़ियाम, पोस्ट सकरी, वार्ड 17, थाना सकरी, जिला मधुबनी बताया।
इस सम्बन्ध में सीटीटीआई दरभंगा चंदेश्वर राय ने इस लिखित शिकायत दी। शिकायत के आधार पर रेलवे सुरक्षा पोस्ट दरभंगा में केस दर्ज हुआ। उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
फर्जी दारोगा और IPS के बाद बिहार में फर्जी ADRM पकड़ाया..
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में दरभंगा में हुई कार्रवाई
