शाही अंदाज में हुई पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन के बेटे की शादी, खास मेहमानों को ही मिला आमंत्रण

Desk
By Desk

Desk- पूर्व बाहुबली सांसद और हाल ही में आजीवन कारावास की सजा काटकर जेल से निकले आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी शाही अंदाज में संपन्न हुई. इस शादी में कई वीआईपी शामिल हुए.

मिली जानकारी के अनुसार चेतन आनंद और डॉक्टर आयुषी सिंह की शादी दून के कैनाल रोड स्थित लक्सेरिया फार्म हाउस में हुई। इस शादी में  कई बड़े नेता और कारोबारी भी शामिल हुए। इसमें कुछ खास लोगों को ही आमंत्रित किया गया था. सियासी बयानबाजी के बीच यह शादी समारोह काफी गुपचुप तरीके से आयोजित की गई और मीडिया को दूर रखा गया.

बताते चलें कि आनंद मोहन गोपालगंज के पूर्व डीएम दिवंगत जी कृष्णैया की हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे और बिहार सरकार के पिछले महीने जेल मैनुअल में किए गए बदलाव के बाद उनकी रिहाई संभव हो पाई है उन्हें 27 अप्रैल की अहले सुबह सहरसा जेल से रिहा किया गया है इससे 1 दिन पहले वे पैरोल पूरा होने पर वापस सहरसा जेल लौटे थे. आनंद मोहन के जेल से रिहा होते ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई थी और विपक्षी बीजेपी ने आनंद मोहन की रिहाई को नीतीश सरकार की दलित विरोधी चेहरा के रूप में बताया था. वही बढ़ते विवाद को देखते हुए नीतीश सरकार की तरफ से आनंद मोहन को इंटरनली यह मैसेज दिया गया था कि वह मीडिया से दूर रहें यही वजह है कि सहरसा जेल से अहले सुबह रिहा होने के बाद वे गुपचुप तरीके से देहरादून पहुंचे और वहां अपने बेटे की शादी में शामिल हुए हैं.

उनकी रिहाई के खिलाफ पूर्व डीएम जी.कृष्णैया की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है जिस पर आने वाले दिनों में सुनवाई होनी है और इस सुनवाई पर ही आनंद मोहन का भविष्य टिका हुआ है कि वे आजाद रहते हैं,या फिर उनकी मुश्किलें बढती हैं.
बताते चलें कि इससे पहले बेटी की शादी और बेटे की सगाई में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ ही सरकार के कई मंत्री और विपक्षी बीजेपी के कई पूर्व मंत्री विधायक और सांसद शामिल हुए थे.

Share This Article