BPSC 68 वीं संयुक्त परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के लिए बड़ी सूचना,जल्दी-जल्दी कर लें ये काम,वर्ना..

Desk
By Desk

PATNA:-बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित 68 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सफल अभयर्थियों के लिए जरूरी सूचना है…सही रूप से प्रमाणपत्र अपलोड नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के परेशानी बढ़ सकती है और उनकी सारी मेहनत पर बेकार हो सकती है .इसलिए सभी अभ्यर्थी डैशबोर्ड के जरिए बीपीएससी द्वारा अपलोड किए गए अपने अपने प्रमाण पत्रों की जांच कर लें और इसमें त्रुटि पाये जाने पर फिर से अपलोड कर दें.
इसके लिए बीपीएससी ने अपने वेबसाइट पर सूचना जारी कर अलेटीमेटम दिया है और दो दिन 8 और 9 मार्च का अंतिम समय दिया है.इस संबंध में बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने सूचना जारी की है.इस सूचना में परीक्षा नियंत्रक ने लिखा है कि 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अंतिम रूप से सफल कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा सूचित किया गया है कि आयोग द्वारा उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये समय अवधि में उनके द्वारा दस्तावेज प्रमाणपत्र अपलोड नहीं किया गया है.इस संदर्भ में अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए सूचित किया जाता है कि वे अपने user name &password से login करते हुए डैशबोर्ड पर अपना संबंधित दस्तावेज प्रमाणपत्र दिनंक 8 से 9 मार्च तक अपलोड करना सुनिश्चित करें और अपलोड करने के बाद बीपीएससी का वाटरमार्क अंकित दस्तावेज प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकतें हैं.

Share This Article