DESK:-एक अजीबोगरीब शादी उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई है…यहां दरवाजे पर बारात लगने के बाद दूल्हन ने जयमाला तो दूल्हे के गले में डाली..पर शादी अपने प्रेमी के साथ की..दूल्हा और बराती को खाना खिलाकर उसके घर विदा कर दी….यह शादी सुनने में फिल्मी भले लगती हो पर यह सौ फीसदी हकीकत वाली शादी है.जिसमें बारात,नागिन डांस,जयमाला और शादी सबक कुछ हकीकत में हुआ है.
पूरी कहानी कानपुर देहात के अकबरपुर इलाके की है. यहां के एक मैरेज हॉल में शादी का आयोजन था..यहां के शंकरदयाल गांव की एक लडकी की शादी चौबेपुर के पुलिस वाले दूल्हे केसाथ होनी तय हुई थी.शाम में निर्धारित समय पर पुलिस वाले दूल्हा बनकर बारात के साथ पहुंच गया..खूब नाच-गाना हुआ..पटाखे और फुलझड़ियां छोड़ खुशियां मनाई गई..जयमाला के दौरान दुल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे के माला पहनाया…जिसके बाद बाराती और शराती पार्टी ने तालियां बजाकर दूल्हा-दुल्हन का स्वागत करते हुए आशीर्वाद दिया…इस बीच दुल्हन ने दूल्हे का कान में कहा कि माला पहन लिए..अब बराती संग खाना खा लो और फिर घर के लिए निकल जाओं.क्योंकि मैं तु्म्हारे साथ सात फेरे लेनवाली नहीं हूं,क्योंकि मैने अपने जीवनसाथी से पहले ही कोर्ट मैरेज कर लिया है..आपलोगों की इज्जत रखने के लिए ही मैने जयमाला आपके गले में डाला है..इसका शादी से कुछ लेना देना नहीं है.
दुल्हन के इतना कहते ही पुलिस वालें दूल्हे को तो मानो सांप सूंघ गया..बात दूल्हे के परिवार तक पहुंची तो हंगामा मच गया..दूल्हा और दुल्हन पक्ष में विवाद शुरू हो गया….इस विवाद की भनक स्थानीय पुलिस को भी लगी..और डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर बीच-बचाव कराया.दुल्हन किसी भी हाल में दूल्हे के साथ शादी करने के लिए तैयार नहीं हुई जिसके बाद पुलिस वाले दूल्हा को बारातियों के साथ बेरंग वापस लौटना पड़ा.
दुल्हन के इस रवैये से उसके खुद के परिवार वाले भी नाराज थे..उन्हौने तुरंत ही अपने प्रेमी के बुलाकर इसी मंडप में शादी करने को कहा और फिर जिस प्रेमी के साथ युवति ने कोर्ट मैरेज की थी..उसकी को बुलाकर साथ फेरे ले लिए…यानी जयमाला पुलिस वाले को और शादी अपने प्रेमी से …इस शादी की चर्चा कानपुर के साथ ही पूरे इलाके में हो रही है..और लोग अपने अपने हिसाब से इस पर टीका-टिप्पणी कर रहें हैं..