Patna-मद्य निषेध और निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान वीडियो वायरल किए जाने मामले में सरकार ने एक बड़ी कार्रवाई की है और अपने ही विभाग के 2 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
विभाग ने जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है वे पूर्वी चंपारण पकड़ीदयाल के अवर निबंधक अहमद हुसैन और मधुबनी बाबूबरही के अवर निबंधक प्रणब शेखर।
बताते चलें कि वायरल वीडियो में प्रमुख सचिव केके पाठक बिहार के संबंध में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं और अधिकारियों को डांट फटकार कर रहे हैं इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के द्वारा केके पाठक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी..वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री ने जांच का आदेश चीफ सेक्रेटरी को दिया था. विभाग ने भी अपनी ओर से जांच कराई थी और इस जांच में इन्हीं दोनों अधिकारी को वीडियो वायरल करने का दोषी पाया था।
इन दोनो अधिकारियों से पहले स्पष्टीकरण पूछा गया था..और अब तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में कई दिनों तक बिहार में राजनीतिक सुर्खियां बनी हुई थी और विपक्षी बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था,वहीं समाधान यात्रा कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच का आदेश दिया था.