Patna :- प्रेमिका की शादी की तारीख सुनते ही प्रेमी दिल्ली से भागा भागा बिहार पहुंचा, उसने अपनी प्रेमिका से मिलने की कोशिश की, और परिवार वालों द्वारा तय की गई शादी को छोड़कर अपने साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा पर प्रेमिका ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया जिसके बाद प्रेमी शादी समारोह के पास ही खुद को गोली मार कर अपने जीवन लीला खत्म कर ली.
प्रेमिका के लिए अपनी जिंदगी खत्म करने वाली या सनसनीखेज वारदात पटना जिले के बाद थाना के दया चक में हुई है. मृत युवक का नाम मोनू कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार मा बाढ़ थाना के दया चक निवासी है और उसका पड़ोस की ही एक युवती से करीब 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अक्षर चोरी चुपके एक दूसरे से मिलते थे और फोन पर लंबी बातें होती थी. स्मॉल बीच मा दिल्ली गया हुआ था और उसके प्रेमिका की शादी परिवार वालों ने तय कर दी. प्रेमिका के आदित्य होने की सूचना मिलते ही मा अपने गांव दयाचक पहुंचा. शादी आज 6 मार्च को होनी तय है. इसके लिए कई दिन पहले से ही घर एवं आसपास के इलाके को सजाया संवारा जा रहा है.प्रेमिका का घर सजा हुआ था, प्रेमिका के मंडप का रस्म हो रहा था आज उसकी शादी होनी है वहीं प्रेमिका की शादी के एक दिन पहले प्रेमी मोनू ने अपनी प्रेमिका से विवाह की बात की लेकिन परिवार की सहमति के बिना शादी करने से प्रेमिका ने इनकार कर दिया। इसके बाद मोनू ने शादी के मंडप के पास ही खुद को सिर में गोली मार ली, और वही उसकी मौत हो गई.गोली की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है।

स्थानीय बाढ़ थाना की पुलिस के साथ ही एएसपी-1 राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए एएसपी ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। एफएसएल टीम को बुलाकर सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. परिजनों के आवेदन और परिस्थिति जान साक्षी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.