शादी से पहले दूल्हा पहुंचा हवालात,दुल्हन करती रही इंतजार

abhishek raj

Desk– एक अजब-गजब खबर बिहार के चंपारण से आई है जहां शादी के लिए बारात जाने से ठीक पहले हवालात पहुंच गया.दरअसल दूल्हा अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था..और वह पुलिस के हत्थे चढ गया.वह बारात ले जाने के बजाय हवालात पहुंच गया …वहीं दुल्हन सज धज कर तैयार बैठी रही. बारात का काफी देर तक इंतजार करता रहा और जब उसने दूल्हे परिवार को फोन लगाया तो पता चला कि दूल्हा अपने तीन दोस्तों के साथ जेल चला गया है।
यह खबर बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र के डैनमरवा की है। रामनगर पुलिस ने शराब के साथ 4 लोगों को नशे के हालत में गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार शराबियों के पास से 3 लिटर 500 एम एल देशी चुलाई शराब एक बाइक भी बरामद किया है।गिरफ्तार चार दोस्तों में साजिद भी था जिसकी रात में शादी थी और शाम में वह पकड़ा गया.

Share This Article