आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली..

Desk
By Desk

Patna – बिहार के नए राज्यपाल के रूप में आरिफ मोहम्मद खान ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने आरिफ मोहम्मद खान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई गणमान्य शामिल हुए.

बताते चलें कि आरिफ मोहम्मद खान से बिहार से पहले केरल के राज्यपाल थे, और हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया था जबकि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर का तबादला केरल कर दिया था. 2025 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरिफ मोहम्मद खान का बिहार का राज्यपाल बनाया जाना काफी अहम माना जा रहा है. शपथ लेने से पहले आरिफ मोहम्मद खान ने बड़े ही सादगी का परिचय दिया. वह अपने कॉलेज के मित्र से मिलने खुद फुलवारी शरीफ पहुंच गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मां की पुण्यतिथि पर नालंदा के कल्याणबीघा जाकर श्रद्धांजली दी. वहीं नए साल और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के जन्मदिन पर बधाई देने उनके आवास पहुंच गए.

TAGGED:
Share This Article