अजब-गजब :सास ने अपनी ही बहू की शादी पड़ोसी से करवा दी..

पति के परदेस जाने के बाद पत्नी का पड़ोसी के साथ शुरू हुआ प्रेम प्रसंग.

abhishek raj

Desk :- आम तौर पर सास बहू के झगडे या प्रेम के चर्चे होते हैं, पर बेगूसराय में एक सास ने अपनी बहू की शादी उसके प्रेमी से करा दी, वो भी अपने बेटे के जिन्दा रहते हुए. इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद लोग तरह-तरह की टीका टिप्पणी कर रहे हैं.
यह मामला बेगूसराय जिले के लाखों थाना क्षेत्र का है. यहां की रेखा देवी ने अपनी बहू विभा देवी की शादी पड़ोसी अमिताभ से करा दी और अपनी बहू के साथ ही 2 साल की पोती को भी विदा कर दिया, रेखा देवी के इस कदम का बेटे चन्दन ने भी समर्थन किया है, अब रेखा देवी और चन्दन विभा को सदा के लिए भूल जाना चाहते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार चंदन और विभा की शादी तीन साल पहले हुई थी. उसकी दो साल की एक बेटी भी है. चन्दन प्रदेश में रहकर काम करता है. चन्दन के पिता की मौत हो चुकी है और मां रेखा देवी बुजुर्ग हो गई है, इसलिए घर के लिए जरुरी खरीददारी जैसी जरुरी काम विभा ही करती थी. करीब 6 महीना पहले राशन की दुकान पर विभा की मुलाक़ात पड़ोस के अमिताभ से मुलाक़ात हुई,और नजदीकी बढ़ी. एक दूसरे का मोबाइल नंबर का आदान प्रदान हुआ.अब दोनों मोबाइल से देर रात बात करने लगे. फिर अमिताभ आधी रात को चोरी चुपके विभा के घर आने लगा, और सुबह होने से पहले ही वह घर से निकल जाता था. काफ़ी दिनों से पति वाला शारीरिक सुख विभा को अपने प्रेमी अमिताभ से मिल रहा था. इस बीच अगल-बगल के लोग इस प्रेम प्रसंग की चर्चा करने लगे थे, पर सास रेखा देवी को अपने बहू विभा देवी के इस व्यवहार पर विश्वास नहीं हो रहा था, इसके बाद वह अपने बहू पर नजर रखने लगी. मंगलवार की देर रात अमिताभ को अपनी बहू विभा देवी के कमरे में रंगे हाथ रेखा देवी ने पकड़ लिया. रात में ही वह जोर-जोर से शोर मचाने लगी इसके बाद आसपास के लोग जुट गए. दोनों को रात भर बंधक बनाकर रखा गया. रेखा देवी ने अपने बेटे चंदन से फोन पर बात कर पूरी जानकारी दी, इसके बाद चंदन ने विभा से किसी तरह का मतलब नहीं रखने की बात कही. उसके बाद सास रेखा देवी ने ग्रामीणों के सहयोग से अपनी बहू विभा देवी की शादी उसके प्रेमी अमिताभ से करवा दी और बहू के साथ ही अपनी दो साल की पोती को भी विदा कर दिया.

Share This Article
Leave a Comment