Desk:- बिहार के मोतिहारी जज साहब की गाड़ी का चालान कटा है, पूर्वी चंपारण जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने खुद साहब के गाड़ी का चालान काटा है. एसपी कि कार्रवाई के बाद पूरे जिले में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों में दहशत का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार जज साहब की गाड़ी सड़क पर गलत तरीके से पार्क कर दी गई थी, जिससे इस सड़क से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. रास्ते से जा रहे एक व्यापारी ने कार की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जिले की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठाया था. सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने संज्ञान लिया और इस संबंध में पहले जिला जज से बात की और फिर संबंधित जज की गाड़ी का चालान काट दिया. इस कार्रवाई से यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि कानून सबके लिए बराबर है चाहे वह आम आदमी हो, पुलिस वाला हो या फिर जज..