Desk- बिहार में शराब और सेक्स रैकेट का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा की पुलिस ने होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट से जुड़े 10 युवक-युवती को हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार अवैध रुप से शराब और सेक्स रैकेट के धंधे की गुप्त सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी नुरुल हक के नेतृत्व में बिहारशरीफ के विभिन्न होटलों में छापेमारी अभियान चलाया गया.विभिन्न होटल के कमरों से आपत्तिजनक हालत में 10 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है.इसमें युवातियाँ बाहर की रहनेवाली हैं, जबकि युवक आस पास के हैं.
इलाके में चर्चा है कि इन सभी होटलों में अवैध तरीके से युवती को बुलाकर धंधा कराया जाता है और मोटी रकम ली जाती है. पुलिस ने इन सभी युवक युवतियों के परिवार वाले को खबर भेजी है.