Desk – पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने अपना आपा खो दिया. पहले उसने अपने दोनों बेटियों पर चाकू से हमला कर जान से मारने की कोशिश की और फिर स्थानीय थानेदार और एक दरोगा पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया.काफी मशक्कत के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह घटना औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना के संगत रोड की है जहां छोटू सिंह नामक आरोपी ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार छोटू सिंह का अपनी पत्नी माधुरी से कुछ दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था इसलिए छोटू सिंह ने अपने ससुर को फोन करके अपने यहां बुलाया और माधुरी को वापस ले जाने की बात कही. छोटू सिंह के आग्रह पर माधुरी के पिता वहां पहुंचे और दोनों को समझाने का प्रयास किया. इस बीच मामला सुलझ गया था लेकिन थोड़ी देर बाद फिर से छोटू सिंह और माधुरी में विवाद शुरू हो गया. इससे नाराज छोटू सिंह अपनी पत्नी माधुरी को धारदार हथियार से हत्या करने की कोशिश की तो वह जान छुड़ाकर भागने लगी. इस बीच उसकी दोनों बेटी सामने आ गई तो छोटू सिंह ने अपने दोनों बेटियों पर ही धारदार हथियार से हमला कर दिया उसके बाद आरोपी छोटू सिंह के ससुर और माधुरी के पिता ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी.
इस बीच छोटू सिंह घर में अंधेरा करके छुप गया जब पुलिस उसे खोजने के लिए आई तो छोटू सिंह ने स्थानीय थानेदार राजेश कुमार और एक दरोगा पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए लेकिन उन्होंने जान पर खेलते हुए छोटू सिंह को पकड़ लिया.
दोनों घायल बच्ची और दो पुलिसकर्मियों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्ची को मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. इस घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.