ELECTION Desk- लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की नई सूची जारी हो गई है.सूची में बिहार और झारखंड के कई मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री का पत्ता साफ हो गया है.
बक्सर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट कट गया है जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नित्यानंद राय पर पार्टी ने भरोसा जताया है. भाजपा द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है.
वही झारखंड के दुमका सीट से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. जबकि धनबाद से ढुल्लू महतो और चतरा से कालीचरण को उम्मीदवार बनाया गया है.