Positive News
सपनों को दे नई उड़ान

PM मोदी की बिहार में पहली चुनावी सभा से पहले तेजस्वी ने परिवारवाद पर घेरा

चिराग पासवान के जीजा के लिए जमुई में चुनावी सभा को pm करेगें सम्बोधित

Patna- लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं उनकी पहली सभा जमुई में आज होने जा रही है इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. जमुई के खैरा प्रखंड स्थित बल्लोपुर मैदान मैं पीएम मोदी समेत एनडीए गठबंधन के बड़े नेता चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और जमुई के साथ ही बिहार की 40 में से 40 सीट पर एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे.
जमुई लोकसभा सीट (Jamui Lok Sabha Seat) से चिराग पासवान (Chirag Paswan) के जीजा अरुण भारती (Arun Bharti) उम्मीदवार हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के बड़े नेता अक्सर अपने बयानों में भ्रष्टाचार और परिवारवाद के बहाने विपक्षी दलों पर निशाना साथ रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी की बिहार की यात्रा की शुरुआत से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा है और कहा है कि अगर वे परिवारवाद पर चर्चा करते हैं तो बिहार के इन एनडीए प्रत्याशियों के परिवार पर भी चर्चा करें. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने नाम और इलाके की चर्चा करते हुई अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि-
प्रधानमंत्री मोदी जी आज बिहार में प्रथम चरण की 𝟒 सीटों का प्रचार करने आएंगे। चारों सीटों पर विशुद्ध 𝟏𝟎𝟎% परिवारवादी उम्मीदवार है इनमें से दो कथित क्षेत्रीय परिवारवादी पार्टियों के तथा दो उम्मीदवार देश की सबसे बड़ी परिवारवादी एवं वंशवादी नेताओं से भरी पड़ी 𝐁𝐉𝐏 पार्टी के है।

𝟏. जमुई- अरुण भारती- पूर्व 𝐌𝐋𝐂 ज्योति पासवान के सुपुत्र एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व॰ रामविलास पासवान जी के दामाद एवं 𝐋𝐉𝐏(𝐑) के 𝐌𝐏 व वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष के जीजा जी

𝟐. औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह, 𝐌𝐏- पूर्व 𝐌𝐏 राम नरेश सिंह के बेटे

𝟑. गया- पूर्व 𝐂𝐌 श्री जीतनराम माँझी जी – मंत्री व 𝐌𝐋𝐂 संतोष सुमन के पिता तथा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की 𝐌𝐋𝐀 सास ज्योति देवी के समधी

𝟒. नवादा- विवेक ठाकुर, 𝐌𝐏- पूर्व केंद्रीय मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 श्री सीपी ठाकुर जी के बेटे

इसके अलावा अभी तक घोषित उम्मीदवारों में निम्नलिखित भी विशुद्ध परिवारवादी उम्मीदवार है। आशा है प्रधानमंत्री जी इस परिवारवाद के बारे में भी जिक्र करेंगे।

𝟓. पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद, 𝐌𝐏- पूर्व मंत्री व 𝐌𝐋𝐀 ठाकुर प्रसाद के बेटे

𝟔. सासाराम- शिवेश राम- पूर्व केंद्रीय मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 मुन्नी लाल के बेटे

𝟕. हाजीपुर- चिराग पासवान 𝐌𝐏- पूर्व केंद्रीय मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 स्व॰ श्री रामविलास पासवान जी के बेटे

𝟖. समस्तीपुर- शांभवी चौधरी- मंत्री व 𝐌𝐋𝐂 अशोक चौधरी की बेटी और पूर्व मंत्री व 𝐌𝐋𝐀 स्व॰ महावीर चौधरी जी की पौत्री

𝟗. शिवहर- लवली आनंद Ex. 𝐌𝐏- पूर्व 𝐌𝐏 की पत्नी तथा वर्तमान 𝐌𝐋𝐀 की मम्मी

𝟏𝟎. वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार, 𝐌𝐏 – पूर्व मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 वैद्यनाथ महतो के बेटे

𝟏𝟏. प. चंपारण- संजय जायसवाल, 𝐌𝐏- पूर्व 𝐌𝐏 मदन जायसवाल के बेटे

𝟏𝟐. मधुबनी– अशोक यादव, 𝐌𝐏- पूर्व मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 हुकुमदेव यादव के बेटे

𝟏𝟑. वैशाली- वीणा देवी, 𝐌𝐏- जेडीयू 𝐌𝐋𝐂 दिनेश सिंह की पत्नी

𝟏𝟒. सीवान- विजय लक्ष्मी- पूर्व 𝐌𝐋𝐀 रमेश कुशवाहा की पत्नी

अब देखना है कि आज के चुनावी सभा में पीएम मोदी और एनडीए के नेता क्या बयान देते हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More