BPSC कार्यालय का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज, अब आंदोलन का क्या होगा..

धरना स्थल पहुंचकर इन अभ्यर्थियों की मांगों का तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत कई नेताओं ने समर्थन किया था

Desk

Patna – बिहार के विपक्षी दलों के कई राजनेताओं ने BPSC 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग का समर्थन किया था और पटना के गर्दनीबाग में चल रहे आंदोलन में आधी रात को पहुंचे थे, और हर तरह का समर्थन देने का आश्वासन दिया था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि आप एक कदम चलेंगे हम चार कदम आपके साथ चलेंगे, वहीं पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी अपने जन्मदिवस के अवसर पर आधी रात को धरना स्थल पहुंचकर इनका समर्थन किया था. विपक्षी दलों का समर्थन पाने के बाद आंदोलनकारी अभ्यर्थी आज बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए, और एक बार फिर से पटना पुलिस की लाठी का शिकार हुए. पुरुषों के साथ महिला अभ्यर्थियों को भी पटना पुलिस ने दौरा दौरा कर पीटा. सवाल है कि यह अभ्यर्थी अब आगे क्या करेंगे, क्योंकि बिहार लोक सेवा आयोग ने उनकी मांग मानने से पूरी तरह से मना कर दिया है. इससे पहले बीपीएससी अभ्यर्थी एक दिन में ही परीक्षा लेने की मांग और नॉर्मलाइजेशन का विरोध करते हुए कई दिनों तक आंदोलन किया था, उसे आंदोलन में भी पुलिस ने लाठी चार्ज किया था.

बताते चलें कि 13 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा पूरे राज्य भर के केंद्र पर ली गई थी, इसमें गड़बड़ी की शिकायत करते हुए पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ था और बाद में बिहार लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी थी, और बाकी परीक्षा केंद्र पर किसी तरह की गड़बड़ी होने से इनकार कर दिया था, पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सभी केंद्र की परीक्षा रद्द कर दोबारा करने की मांग कर रहे हैं और ये लोग करीब एक सप्ताह से ज्यादा समय से गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर आंदोलन कर रहे हैं.इनके धरना स्थल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव समेत कई राजनीतिक दल के नेता पहुंचकर समर्थन देने की घोषणा की थी, सभी नेताओं ने अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करते हुए परीक्षा को रद्द करने की मांग नीतीश सरकार से की थी.

वही अभ्यर्थियों और राजनेताओं की मांग को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया था कि परीक्षा में एक केंद्र को छोड़कर कहीं किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है इसलिए दोबारा परीक्षा लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता है, इसके साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग के अधिकारियों द्वारा कहा गया था कि धरना स्थल पर अधिकांश बाहरी लोग हैं जिन्होंने खुद परीक्षा नहीं दी है और परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को बरगला रहे हैं. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. बाहरी लोग बीपीएससी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यही वजह है कि ज़ब आंदोलनकारी अभ्यर्थी आज बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे तो पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी और सभी अभ्यर्थियों को कार्यालय के पास से खदेड़ दिया.अब देखना है कि धरना स्थल पर मांग का समर्थन करने वाले राजनेता इस लाठी चार्ज के बाद आगे किस तरह का सपोर्ट इन अभ्यर्थियों का करते हैं.

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment