Desk – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में अजब गजब हो रहा है. पार्टी के विधायक अपने ही सांसद को चोर और पाकिटमार बता रहे हैं, और पार्टी के मुखिया किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं भागलपुर जिले के गोपालपुर के JDU विधायक गोपाल मंडल की जोअपने बड़बोलेपन को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरते रहे हैं जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होनें पोस्टर में तस्वीर और नाम नही दिये जाने पर सांसद अजय मंडल पर बड़ा आरोप लगाते हुए चोर और पॉकेटमार तक कह डाला।
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि
क्षेत्र में सांसद हो या विधायक, कोई भी सीधे जनता से भेंट नही करता है। सभी पब्लिक मेरे पास भेंट करने आता है। सुबह से दो बजे तक हम लोगों से भेंट करते है।साथ ही जिले के डीएम, एसपी या कोई भी छोटा पदाधिकारी मेरी बात को सुनता है। नही सुनेगा तो सुना देगें, समझा देगें।हम तो एक ही बात जानते है कि ये जेल का फाटक है और ये मेरा पैर है। पैर उठा दिये तो जेल के अंदर और पैर आगे बढ़ाये तो जेल के बाहर हो जाता हूं.
गोपाल मंडल ने अपने बेबाक अंदाज में कहा कि मुझे पार्टी के कई लोग नही जानते है। वो नही जानते है कि मेरा जदयू में क्या अस्तित्व है। मैं विधायक के साथ-साथ सचेतक और राज्य मंत्री भी हूं मैं भागलपुर के अलावा बांका और मुगेंर भी देख सकता हूं । मैं फाइटर हूं लड़ाकु आदमी हूं , लड़ता हूं और बेबाक बोलता हूं किसी को भी यहीं पटक कर जान मार सकता हूं अगर गोपाल मंडल नही बोलेगा तो कौन बोलेगा। अगर मैं नही बोलुंगा तो ये सभा की कहानी समाप्त।
इसके साथ ही गोपाल मंडल कहा कि नेताओं के खिलाफ गोपाल मंडल नही बोले ऐसा हो नही सकता। पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में ना ही हमको न्योता दिया और ना ही बुलाया। हम जब जानकारी लिये विपिन बिहारी से तो बोला सांसद ही सबको न्योता दिये है। विपिन बिहारी को जानकारी ही नही है कि हम कौन है। ये सब जो राजनीति करता है वो मुझको नही जानता है। एमएलए क्या है? विधायक समझिये पूरे बिहार का राजनीति करता है। हम कहीं भी जायेगें और कोई काम देखेगें गड़बड़ तो तुरंत मुख्यमंत्री को सुचित कर देगें और वहां के विधायक से अनुशंसा करवा देगें, काम होगा। हमरा अजय मंडल और गिरधारी यादव सांसद हैं, ये पूरे हिन्दुस्तान का राजनीति करता है। तो गोपाल मंडल नही बोलेगा तो कौन बोलेगा।
वहीं पूरे मामले को लेकर भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने कहा कि गोपाल मंडल की बातों को लोग ज्यादा गंभीरता से नही लेते है। वो बोलने के पहले कुछ नही सोचते है।
चोर पॉकेटमार कहे जाने की बातों पर सांसद ने कहा कि जो जैसा है, उसको सभी वैसे ही दिखते है। मैं कभी भी उनकी बातों को गंभीरता से नही लेता।
कार्यकर्ता सम्मेलन में गोपाल मंडल को नही बुलाये जाने वाली बात पर अजय मंडल ने कहा कि मैं पार्टी का महज एक सिपाही हूं पार्टी के अधिकारी जिलाध्यक्ष होते है। मुझे किसी को बुलाने का कोई अधिकार नही है। सांसद अजय मंडल ने गोपाल मंडल पर निशाना साधते हुए एक मुहावरा कहा कि चीटीं का काम है काटना, और साधु का काम है बचाना। तो चीटीं अपना काम कर रहा है और साधु अपना काम कर रहा है।