Desk – कई बार मतदाता सूची में जिंदा वोटर को भी मुर्दा और मुर्दा को भी जिंदा दिखाया जाता रहा है लेकिन इस बार तो मुजफ्फरपुर के अधिकारियों ने बड़ा ही गजब खेल किया है. यहां के एक बूथ पर मतदाता सूची में 138 मतदाताओं का पिता एक ही व्यक्ति मुन्ना कुमार को बना दिया है.
तिरहुत स्नातक उप चुनाव में को लेकर 5 दिसंबर को मतदान होना है.इस बीच बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए औराई प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 54 के लिए जारी मतदाता सूची में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. कुल 138 मतदाताओं के पिता का नाम मुन्ना कुमार अंकित है, इसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है और इन सभी 138 मतदाताओं को आशंका है कि उन्हें वोट से वंचित किया जा सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार मतदान केंद्र संख्या 54 के मतदाता के क्रमांक 1054 से लेकर 1778 के बीच
मतदाताओं के पिता का वास्तविक नाम बदलकर एक ही हो गया है। वोटर लिस्ट में सामूहिक रूप से पिता का नाम मुन्ना कुमार अंकित कर दिए जाने से 138 मतदाता परेशान हैं। उन्हें आशंका है कि कहीं उन्हें मतदान से वंचित न कर दिया जाए।
इस गड़बड़ी को लेकर तिरहुत प्रक्षेत्र के आयुक्त सरवणन एम ने इसे तकनीकी गलती बताते हुए कहा कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो जाने के कारण अब उसमें सुधार होना मुश्किल है। हालांकि मतदाता निर्वाचन आयोग की ओर से वैध पहचान पत्र के साथ मतदान कर सकते है। उन्होंने बताया कि पूरक सूची में पिता के नाम का पहला अक्षर एम वाले मतदाता का यूनिकोड फांट में टाइप होने के कारण मुन्ना कुमार ले लिया है। यह तकनीकी
गड़बड़ी है। मतदाता अपना पहचान पत्र और
वैकल्पिक पहचान पत्र लेकर मतदान कर सकते हैं, अब देखना है कि मतदान के दिन मतदान कर में प्रमाण लिया आयुक्त के आवेश के अनुसार सभी को मतदान करने की अनुमति देते हैं या फिर मतदाता सूची के आधार पर संबंधित वोटर को परेशानी होती है.