इंटर के परीक्षार्थी वैलेंटाइन मनाने में व्यस्त, व्हाट्सएप पर शादी ..

मुजफ्फरपुर में युवक युवती के व्यवहार से घर वाले परेशान हैं.पुलिस में की है शिकायत..

Desk

Desk:- इस समय बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है और परीक्षार्थी दिन रात एक करके पढ़ाई में लगे हुए हैं वहीं कुछ ऐसे भी परीक्षार्थी हैं जिन्हें परीक्षा से ज्यादा अपने वैलेंटाइन की चिंता है और वह इस वैलेंटाइन सप्ताह में इसके चक्कर में पड़े हुए हैं. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर जिले से आया है जहां इंटर की परीक्षा दे रहे एक युवक और युवती के मोबाइल व्हाट्सएप पर निकाह कबूल है का तीन बार मैसेज कर खुद को पति-पत्नी मानने लगे हैं और एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं पर दोनों के परिवार विरोध कर रहे हैं दोनों अभी नाबालिग हैं और उनकी पढ़ने लिखने की उम्र है जबकि ये दोनो कुछ और ही करना चाह रहे हैं.
दोनों का व्हाट्सएप चैट पर निकाह कबूल है का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और दोनों को समझाने का प्रयास कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार युवक मुजफ्फरपुर के पंकज मार्केट का रहने वाला है जबकि प्रेमिका बोचहा थाने की रहने वाली है.दोनों का काफी दिनों से अफेयर चल रहा है. परीक्षा के दौरान दोनों एक दूसरे से मिलना चाह रहे थे पर दोनों के अभिभावक साथ-साथ परीक्षा दिलाने आ रहे हैं इसलिए दोनों का मिलना मुश्किल हो रहा है तो यह लोग व्हाट्सएप्प चैट के जरिए अपनी बात शेयर कर रहे हैं. व्हाट्सएप चैट में निकाह कबूल है का तीन बार मैसेज मिला है और इसके बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में खुद को मानने लगे हैं. दोनों अलग-अलग धर्म को मानने वाले हैं. लड़की सिंदूर करने लगी है. दोनों के परिवार वाले परेशान हैं. पुलिस में इसकी शिकायत की गई है.पुलिस ने युवक से पूछताछ कर उन्हें समझाने की कोशिश की है उसका मोबाइल भी जप्त कर लिया है. अब देखते हैं कि पुलिस के समझाने का क्या असर होता है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment