सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़ा अपडेट:EOU ने लिया बड़ा एक्शन
पुलिस जवान समेत 150 से ज्यादा की हो चुकी है गिरफ्तारी
PATNA- सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अब बड़ा एक्शन होनेवाला है।सरकार इस मामले में कड़ा एक्शन चाहती है।यही वजह है कि इस मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।इस टीम में एसपी सुशील कुमार 6 डीएसपी, 13 इंस्पेक्टर, 2 अवर निरीक्षक शामिल है।
एसआईटी के गठन के बाद अब सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले की जांच तेज कर दी गयी है। इस परीक्षा में अब तक पटना समेत राज्य के 22 जिलों में 74 एफआईआर दर्ज की गई है और
अबतक इस परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले सॉल्वर गैंग के मेंबर्स ,एक सिपाही समेत 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ब्लू टूथ, कई लैपटॉप और जैमर तक बरामद किए थे। सबसे ज्यादा भोजपुर में 10, भागलपुर में 9, नालंदा में 7, नवादा में 6, सहरसा में 5, पटना व लखीसराय में 4, रोहतास, मुंगेर व मधेपुरा में तीन-तीन, जहानाबाद व जमुई में दो-दो, अरवल, मोतिहारी, औरंगाबाद, बेगूसराय व शेखपुरा में एक-एक और सहरसा में पांच FIR दर्ज की गई हैं।
बताते चलें कि,सिपाही भर्ती को लेकर पहले दिन की परीक्षा एक अक्टूबर को राज्य के अलग-अलग जिलों में आयोजित की गई थी। लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर आउट होने के की वजह से इस परीक्षा को 3 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया था। साथ ही 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा भी अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई थी।
Comments are closed.