दरोगाजी रंगे हाथ पकड़ाए, पुलिस महकमा में मचा हड़कंप ,जानें पूरा मामला

Desk
By Desk

Breaking News- बड़ी खबर बिहार के नालंदा जिले से है जहां बिहार शरीफ स्थित एससी एसटी थाना के दरोगा के खिलाफ निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है

विशेष निगरानी इकाई द्वारा SC-ST थाना के SI अरुण पासवान को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.मिली जानकारी के अनुसार
एससी एसटी थाना के दारोगा अरुण पासवान 40 हजार रुपये एक केस के लिए घूस तय की थी और पहली किश्त के तौर पर वे 14 हजार रुपये ले रहे थे. इसकी सूचना निगरानी की टीम को पहले ही दी गई थी.सूचना के बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाई और दारोगा अरुण पासवान को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
निगरानी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमा में हडकंप मचा हुआ है.

Share This Article