एशियाई गेम्स में भारत ने बनाया इतिहास: PM मोदी समेत कई गणमान्य ने दी बधाई
भारत ने पहली बार पदकों में सौ के आंकड़ा को छूआ है.
SPORTS DESK-चीन में आयोजित एशियन गेम्स में भारत ने इतिहास रचा है और पहली बार पदकों में सौ का आंकड़ा पार किया है।
महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपै को रोमांचक फाइनल में 26-25 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। कबड्डी टीम का गोल्ड भारत के लिए 100 वां पदक रहा ।
इसके साथ ही भारत की अनुभवी कंपाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले ने गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाई जबकि अदिति स्वामी को ब्रॉन्ज मेडल मिला और इसके साथ ही भारतीय तीरंदाजों ने इन एशियाई खेलों में रिकॉर्ड नौ पदक अपनी झोली में डाल लिए।
भारत के सौ मेडल पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य ने बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि वह भारतीय दल का 10 अक्टूबर को खुद स्वागत करेंगे।
पीएम मोदी ने सोसल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हर अद्भुत प्रदर्शन ने इतिहास रचा और हमारा ह्रदय गर्व से भर दिया। मैं दस अक्टूबर को हमारे एशियाई खेलों के दल का स्वागत करूंगा और खिलाड़ियों से बात करूंगा।’
Comments are closed.