Desk– संपत्ति के लिए दो भाइयों में विवाद और इसके लिए अपने माता-पिता तक की हत्या करने तक की खबरें अक्सर आते रहती है लेकिन इस बार दो भाइयों का विवाद अपने पिता की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर हो गया, जिसमें दोनों भाई अंतिम संस्कार करने के लिए अड़ गए और जब विवाद बढ़ा तो बड़े भाई ने कहा कि पिता के पार्थिव शरीर का दो टुकड़ा करके अलग-अलग हम लोग अंतिम संस्कार करेंगे, इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद मामला सुलझाया जा सका.
यह सच्ची कहानी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की है. मिली जानकारी के अनुसार इस जिले के जतारा थाना क्षेत्र के ताल लिधोरा निवासी ध्यानी सिंह की मौत 85 साल की उम्र में हो गई. उनके दो लड़के हैं. बड़ा लड़का परिवार के साथ बाहर रहता है, जबकि छोटा लड़का घर पर ही अपने पूरे परिवार के साथ रहता है और अब तक छोटा लड़का ही अपने पिताजी की पूरी तरह से देखभाल करता था. मौत की सूचना के बाद बड़ा लड़का भी घर पहुंचा और फिर अंतिम संस्कार की तैयारी की जाने लगी.
इस बीच अंतिम संस्कार को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया. बड़े भाई ने पुरानी परंपरा का हवाला देते हुए खुद पिताजी का अंतिम संस्कार करने की बात कही तो छोटे भाई ने कहा कि अब तक वे अपने पिताजी की सेवा करते रहे हैं इसलिए अंतिम संस्कार का हक उनका है, जब आप जीवित रहते हुए सेवा नहीं किये तो मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार करने का दावा आपका सही नहीं है. इस बीच दोनों भाई और उनके परिवार के सदस्य अपने-अपने दावे पर कायम रहे और पिताजी की अर्थी करीब 5 घंटे तक ऐसे ही जमीन पर पड़ी रही. इसकी सूचना मिलने पर गांव के लोग बड़ी संख्या में वहां जुटे और दोनों भाइयों को समझाने की कोशिश की, पर दोनों भाई अपनी जिद पर अड़े रहे.बड़े भाई ने इतना कह दिया कि पिताजी के पार्थिव शरीर के दो टुकड़े कर लो और एक-एक टुकड़ा का अंतिम संस्कार दोनों भाई अलग-अलग कर लेते हैं. दोनों भाइयों की तकरार बढ़ते देख ग्रामीणों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी इसके बाद मौके पर आई पुलिस ने अपनी देखरेख में दोनों भाइयों से अग्नि दिलवाकर अंतिम संस्कार करवाया. इस घटना की चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है और बड़े बुजुर्ग अब कह रहे हैं कि सचमुच कलयुग आ गया है..