Desk– स्कूल का अंडा चुरा कर घर ले जाने वाले हेडमास्टर साहब पपर कार्रवाई हो गई, उन्हें शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया और जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो फिर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी. इस कार्रवाई के बाद हेडमास्टर के साथ ही उसके पूरे परिवार के लोग चिंता में है क्योंकि अगले एक माह बाद ही हेडमास्टर रिटायर होने वाले थे अब उनके रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली सुविधाओं पर भी असर पड़ सकता है.
यह मामला बिहार के वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रिखर का है, जहां हेडमास्टर सुरेश सहनी को शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अंडा चोरी करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।
इस संबंध में वैशाली के जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारायण ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें हेडमास्टर अंडा चोरी करते हुए दिख रहे थे. इसके बाद उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था पर वह नहीं दे पाए जिसकी वजह से तत्काल हेडमास्टर सुरेश साहनी को निलंबित किया गया है। इस मामले में एक विशेष टीम गठित कर जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने के बाद विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है।
दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें साफ दिख रहा था कि हेडमास्टर सुरेश साहनी खड़े हैं और मिड डे मील की गाड़ी से उनको झोले में भरकर अंडा दिया जा रहा है। वह ये अंडा घर ले जाने के लिए ले रहे थे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग पर तरह-तरह के कमेंट्स किया जा रहे थे और शिक्षकों के क्रियाकलाप पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही थी इस वजह से शिक्षा विभाग ने इस मामले में सख्त एक्शन लिया है.
कई दशको तक सरकारी स्कूल में सेवा देने वाले सुरेश साहनी रिटायरमेंट से महज एक माह पहले विभागीय कार्रवाई में फंस गए, और पहली बार सेवा के दौरान इतनी ज्यादा बेज्जती हो रही है. हेडमास्टर सुरेश सहनी ने खुद बताया वे जनवरी 2025 में रिटायर होने वाले हैं.