Patna :- बिहार में पुलिस विभाग मैं नौकरी चाहने वालों युवक और युवतियों के लिए खुशखबरी है. चुनावी साल में 19838 सिपाही के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है इसके लिए 18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 18 अप्रैल तक यह आवेदन किया जा सकेगा.
यह भर्ती परीक्षा केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा ली जाएगी और पर्षद द्वारा इसको लेकर विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इस विज्ञापन के अनुसार कुल 19838 पदों में से 6717 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. वहीं सामान्य वर्ग के लिए 7935 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1983 अनुसूचित जाति के लिए 3174 अनुसूची जनजाति के लिए 1999 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 3571 पिछड़ा वर्ग के लिए 2381 और पीछे रहो वर्क की महिलाओं के लिए 595 पद आरक्षित हैं.
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदंड की सीमा भी तय की गई है जिसमें न्यूनतम ऊंचाई सीना माप और वजन के बारे में भी जानकारी दी गई है. विज्ञापन के महत्वपूर्ण अंश इस प्रकार हैं



पूरा विज्ञापन देखने के लिए नीचे लिंक को क्लिक करें