अब हवाई जहाज से जा सकेंगे बाबा वैद्यनाथ धाम..

Desk
By Desk

 

Desk- पटना,रांची और देवघरवासियों के लिए खुशखबरी है।अब सड़क और रेलमार्ग के साथ ही हवाई मार्ग से ये एक जगह से दूसरे जगह आ जा सकते हैं.

देवघर से रांची और पटना के लिए 26 मार्च से विमान सेवा शुरु हो रही है।इसके लिए इंडिगो ने अपनी विमान सेवा शुरू करने की तिथि और समय-सारिणी घोषित कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार पटना-देवघर की विमान सेवा 26 मार्च से और रांची-देवघर के बीच विमान सेवा 27 मार्च से शुरू होगी.
रांची-देवघर सप्ताह में 3 दिन और देवघर-पटना विमान सेवा 4 दिनों की होगी।
बताते चलें कि पटना और रांची से बड़ी संख्या में हिन्दू धर्मावलंबी बाबा भोलेनाथ का दर्शन और पूजन करने देवघर पहुंचते हैं।इस विमान सेवा के शुरु होने से इनको आने जाने में काफी सहूलियत होगी.

Share This Article