E- रिक्शा चालक की बेटी का कमाल, चौतरफा मिल रही है बधाइयां

Arun Chourasia

Positive News Live:- बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के का रिजल्ट जारी कर दिया गया है इस परीक्षा में शामिल नवादा जिले की दीपाली ने परिवार और पूरे इलाके का नाम रोशन किया है. ई-रिक्शा चालक की बेटी दीपाली ने पूरे राज्य में पांचवा स्थान पाया है इसके बाद से उसे लगातार बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है वही गांव के अन्य युवक युवती भी दीपावली के इस कामयाबी से काफी उत्साहित हैं.
बताते चलें कि नवादा जिले की दीपाली कुमारी ने इंटरमीडिएट कॉमर्स परीक्षा में 467 अंक हासिल करके पूरे राज्य में पांचवां स्थान हासिल किया है. दीपाली के पिता शंकर कुमार साव ई-रिक्शा चलाते हैं. शंकर साहब काफी संघर्ष करके अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं, और उनकी बेटी दीपाली ने राज्यभर में पांचवा स्थान लाकर उनका मान बढ़ाया है.

दीपाली आगे चलकर सीए( चार्टर्ड अकाउंटेंट ) बनना चाहती हैं. इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रही है. दीपाली की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू है. मीडिया से बात करते हुए दीपाली के मां पिता ने कहा कि उन्होंने बेटा और बेटी में कभी अंतर नहीं किया बच्चों की पढ़ाई के लिए वे लोग काफी संघर्ष कर रहे हैं उन्हें उम्मीद है कि उनके बच्चे अपने सपने को साकार करते हुए इलाके का नाम रोशन करेंगे.

Share This Article