सरस्वती पूजा के मौके पर जब हेड मास्टर साहब शराब पीकर अश्लील भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाने लगे..

जमुई के सरकारी स्कूल में हुई इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

Desk
By Desk

Desk – सरस्वती पूजा के अवसर पर हेड मास्टर साहब का नया रूप छात्रों को देखने को मिला, हेड मास्टर साहब ने पहले शराब पी और फिर भोजपुरी गाना लहरिया लूटा ए राजा के धुन पर जमकर ठुमके लगाए. हेड मास्टर साहब को ठुमके लगाने में उनके कई छात्र भी साथ दे रहे थे. हेड मास्टर साहब के इस नए रूप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद हेड मास्टर साहब और शिक्षा विभाग को लेकर आम लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं, और कह रहे हैं कि जो हेड मास्टर ही शराब पीकर इस तरह की अश्लील गाने पर डांस करता हो वह भी सरस्वती पूजा के मौके पर तू अपने बच्चों को कैसा ज्ञान दे सकता है.
या मामला जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय केतरू नवादा विद्यालय का है. इस स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक जवाहर रजक नशे में धुत होकर स्कूल परिसर में अश्लील गाने पर डांस कर रहे हैं. इसके साथ ही हुए स्टेज पर अजब गजब की एक्टिविटी कर रहे हैं वह छात्रों को लात मारने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. हेड मास्टर साहब की इस हरकत को स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया अब देखना है कि शराब बंदी वाले बिहार में एक हेड मास्टर साहब का सरस्वती पूजा जैसे पवित्र मौके पर अपने ही स्कूल के परिसर में इस तरह से भोजपुरी के अश्लील गाने पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग क्या कदम उठाता है..

Share This Article