काम का दबाव, थानेदार को आया हार्ट अटैक..

Desk

Desk – बड़ी खबर बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से है जहां काम का अत्यधिक दबाव थाना प्रभारी झेल नहीं पाए और हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.
मृतक अंकित कुमार दास 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे और उनकी वर्तमान में तैनाती पश्चिम चंपारण जिले के मटियरिया थाना में अध्यक्ष के रूप में थी.

मिली जानकारी के अनुसार थानेदार अंकित कुमार दास को रात में दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें तत्काल रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन कुछ ही देर में डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत की सूचना से पूरे पुलिस मैन काम में शोक की लहर है. जिले के कई सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. अब आगे की प्रक्रिया की जा रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंकित कुमार दास 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे. वह नगर थाने में जेएसआई पद पर ट्रेनिंग के समय थे. ट्रेनिंग के बाद उन्हें मटियरिया थाने में थानाध्यक्ष के पद पर पहली बार तैनाती की गई थी.  मौत की सूचना के बाद रात से ही पूरे पुलिस वाले जीएमसीएच पहुंचे हुए हैं. वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है. सरकार के प्रावधान के अनुसार परिवार को सभी तरह का लाभ  दिया जाएगा.

Share This Article
Leave a Comment