हंगामा और बवाल की वजह से BPSC ने 70 वीं PT परीक्षा को किया रद्द..

Desk
By Desk

Patna– BPSC  की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है.आयोग ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित 13 दिसंबर की परीक्षा को रद्द कर दिया है और इस केंद्र पर शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए अलग से तिथि की घोषणा की जाएगी. इस केंद्र पर 12 हजार परीक्षार्थियों की परीक्षा थी. इन सभी के लिए आप फिर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा इसके लिए आयोग की तरफ से नई तिथि जारी की जाएगी.

परीक्षा के दिन हुए हंगामय को लेकर पटना डीएम द्वारा पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने विशेष बैठक किया और उसके बाद यह निर्णय लिया. आयोग के अधिकारी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा केन्द्र पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। परीक्षा की तारीख़ की घोषणा अलग से की जाएगी। 13 दिसंबर को हुई परीक्षा और आगे होने वाली परीक्षा का रिजल्ट एक ही साथ जारी किया जाएगा.

आयोग के अध्यक्ष ने कहा की इस परीक्षा केंद्र पर कुछ लोगों ने जानबूझकर उपद्रव किया था. उसकी पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.पुलिस कार्रवाई के साथ ही आयोग के द्वारा भी कार्रवाई होगी. ये लोग बाहर से हंगामा करने के लिए आए थे और परीक्षा को कैंसिल कराना चाह रहे थे. इन लोगों की हंगामा की वजह से सेंटर के एक कर्मी की हार्ट अटैक से मौत भी हो गई थी इसलिए इन सभी लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है.इस हंगामा की वजह से कई छात्र परीक्षा नहीं दे पाए थे इसलिए इस केंद्र की परीक्षा को रद्द किया गया है.

Share This Article