Patna :- बिहार में इंटर की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. कॉमर्स में वैशाली जिले की रोशनी ने टॉप किया है. साधारण परिवार की रोशनी ने अपने मेहनत और प्रतिभा से पूरे परिवार को रोशन किया है.
बताते चलें की रोशनी के पिता सुधीर कुमार सिंह ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं वहीं उनकी मां घर का कामकाज देखती है. रोशनी तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी है. उसने प्राथमिक शिक्षा काशीपुर चकबीवी प्राथमिक स्कूल से प्राप्त की थी इसके बाद संस्कार भारती प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई की उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई हाजीपुर के जमुनीलाल कॉलेज से पूरी की. पूरे बिहार में टॉप होने के बाद परिवार के साथ ही आसपास के लोग उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए रोशनी ने कहा कि मेहनत और लगन से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं, उन्हें टॉप होने का अनुमान तो नहीं था लेकिन उन्होंने उम्मीद थी कि बेहतर रिजल्ट उनका जरूर होगा.
वही कॉमर्स में ही चौथी रैंक लाने वाली अदिति सोनकर भी काफी संघर्ष से पढ़ाई की है. अदिति के पिता फल बेचकर घर का भरण पोषण करते हैं जबकि मां गृहणी का काम करती है. राज्य भर में चौथी रैंक लाने के बाद अदिति काफी खुश है वहीं आसपास के लोग और छात्र-छात्रा अदिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं.
