PATNA- बिहार के शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है.. 1.70 शिक्षकों की भर्ती परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग और बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अधिकारियों के बीच चल रहे तनातनी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को तलब किया है.
मुख्यमंत्री का आदेश मिलते ही दोनों अधिकारी नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जहां नीतीश कुमार ने काफी देर तक दोनों से बात की और कई तरह के निर्देश दिए उसके बाद दोनों अधिकारी मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकल गए लेकिन मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. इस मुलाकात के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि शिक्षा विभाग का जिस तरह से बीपीएससी के साथ टकराव दिख रहा है उसमें रोक लगा सकेगी.
इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट बीपीएससी इसी महीने जारी कर सकती है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 से 20 सितंबर के बीच 9 वीं से 12 वीं क्लास तक का रिजल्ट जारी किया जा सकता है और 22 से 25 सितंबर को बीच 1 से 5 तक के क्लास के लिए शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
सबसे बड़ी बात है कि पहली से पांचवी तक के रिजल्ट में बीएड डिग्रीधारियों को मौका नहीं दिया जाएगा,बल्कि सिर्फ डीएलएड डिग्रीधारी का ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा.