Patna :- मोबाइल देखते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए और विधानसभा अध्यक्ष से सदन में मोबाइल लाने वाले विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
दरअसल विधानसभा की कार्रवाई के दौरान प्रश्न उत्तर काल में जहानाबाद के राजद विधायक सुधा यादव मोबाइल देखकर सदन में सवाल पूछ रहे थे, तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक अपनी सीट पर खड़े हो गए और मोबाइल सदन में लाने को लेकर गुस्से में आ गए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से कहा है कि सदन के अंदर मोबाइल बंद होना चाहिए सदन के अंदर कोई मोबाइल लेकर नहीं आए, अगर कोई सदस्य मोबाइल लेकर सदन के अंदर आता है तो उन्हें बाहर कीजिए. इसके आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2019 तक मैं भी मोबाइल रखता था लेकिन जब पता चला कि यह काफी नुकसानदायक है तो छोड़ दिया. इसलिए सदन के अंदर मोबाइल बंद करवाइए अगर यही हाल रहा तो 10 साल में धरती खत्म हो जाएगी.
मोबाइल देखते ही सदन में भड़के CM नीतीश, स्पीकर से कर दी बड़ी मांग..

Leave a Comment
Leave a Comment