पटना में NIA DSP को CBI ने किया गिरफ्तार

Desk
By Desk

Desk – बड़ी कार्रवाई बिहार की राजधानी पटना में हुई है.जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर छापामारी करने वाले NIA के सीनियर डीएसपी अजय प्रताप सिंह को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. अजय प्रताप सिंह को 20 लख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. इसकी रफ्तारी में सीबीआई के साथी NIA की टीम भी मौजूद थी.

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव ने डीएसपी अजय प्रताप सिंह के खिलाफ सीबीआई में शिकायत की थी.गौरतलब कुछ दिन पहले रॉकी यादव की कंपनी और ठिकानो पर एन आई ए ने छापेमारी की थी. इस दौरान डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद हुई थी. उस केस के आई ओ सीनियर डीएसपी अजय प्रताप सिंह थे. इसी मामले मे वे अपने एजेंट के माध्यम से घूस ले रहे थे.

बताते चलें कि गया के एपी कॉलोनी स्थित जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर पर 19 सितंबर को एनआईए की टीम ने छापेमारी की थी. यह छापेमारी करीब 20 घंटे तक चली थी. इस दौरान 4.3 करोड़ रुपये नकद और कई हथियार बरामद किए गए थे. एनआईए पटना शाखा के डीएसपी अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी.

 

इसके बाद रमैया कंस्ट्रक्शन के मालिक रॉकी यादव ने एनआईए के डीएसपी अजय प्रताप सिंह के खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. इसकी शिकायत उन्होंने सीबीआई से की थी और कहा था कि डीएसपी ने नक्सली मामले में फंसाने की धमकी देकर 2.5 करोड़ रुपये मांगे हैं. जांच में इस शिकायत की पुष्टि होने के बाद सीबीआई की टीम ने गया से डीएसपी के दो एजेंट को रिश्वत के 20 लाख रुपये के साथ देर रात गिरफ्तार किया है. वहीं पटना से एनआईए के डीएसपी अजय प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने डीएसपी के घर सहित यूपी में रहने वाले रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी की है.

TAGGED:
Share This Article