BPSC 70 वीं PT री-एग्जाम की मांग को लेकर आज फिर सड़क पर उतरे अभ्यर्थी..

इस मसले पर पटना हाई कोर्ट में 31 जनवरी को होनी है सुनवाई,। एग्जाम का रिजल्ट भी हो चुका है जारी..

Desk

Patna :- बिहार लोक सेवा आयोग ने 70 वीं संयुक्त पीटी परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया है, जिसमें करीब 21000 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.ये सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं, वहीं इस PT परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर 13 दिसंबर से शुरू हुआ आंदोलन अभी जारी है.
इन आंदोलनकारी की मांग बीपीएससी और बिहार सरकार ने खारिज कर दी है, वहीं पटना हाई कोर्ट ने भी परीक्षा को रद्द करने से इनकार कर दिया है और इस पर सुनवाई चल रही है. 31 जनवरी को भी इस मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है, इससे पहले आज आंदोलनकारी छात्र आज फिर से सड़क पर उतरे हैं. यह आंदोलनकारी छात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चुप्पी तोड़ री एग्जाम कराने की मांग कर रहे हैं. आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने आज के दिन सड़क पर उतरने की बात कही थी जिसकी वजह से सत्ताधारी भाजपा और जदयू के दफ्तर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.


बताते चलें कि इन आंदोलनकारी को विपक्षी दल के सभी नेताओं तेजस्वी यादव पप्पू यादव, जनसुराज के प्रशांत किशोर,कांग्रेस और वामपंथी दलों का समर्थन मिल चुका है. इसके साथ ही सत्ताधारी गठबंधन के चिराग पासवान भी अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन कर रहे हैं, पर बीपीएससी और सरकार इस आंदोलन को गैरजरुरी और राजनीति से प्रेरित बता री एग्जाम की मांग को खारिज कर चुकी है. अब देखना है कि 31 जनवरी को पटना हाईकोर्ट में इस मामले पर होने वाली सुनवाई में क्या फैसला होता है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment