Bihar Board Matric Result:-बिहार के करीब 16 लाख से ज्यादा मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए आज का दिन काफी अहम है क्योंकि आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(Bseb)द्वारा रिजल्ट जारी किया जा रहा है.रिजल्ट की घोषणा दोपहर डेढ बजे की जायेगी.इस घोषणा के साथ ही अभ्यर्थी बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट https://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर लागिन करके अपना रिजल्ट देख सकतें हैं.एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट की जानकारी ली जा सकती है.
रिजल्ट की घोषणा आयोग के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा किया जायेगा.इस दौरान मैट्रिक परीक्षा के टॉपर्स के नाम,सफलता का प्रतिशत समेत अन्य जानकारी शेयर की जायेगी.इससे पहले संभावित टॉपर्स का इंटरव्यू आयोग द्वारा कर लिया गया है.
रिजल्ट जारी होने से पहले परीक्षार्थियों की धड़कने तेज हो गई है,क्योंकि मैट्रिक परीक्षा का परिणाम कैरियर के ख्याल का काफी मायने रखता है.इस परिणाम के आधार पर ही छात्र-छात्रा आगे की कैरियर का निर्णय लेतें हैं.बेहतर अंक मिलने पर अच्छे संस्थानों में नामांकन होने की उम्मीद रहती है.