तीर्थाटन पर निकले यात्रियों से भरी रेलवे कोच में लगी भीषण आग: 10 की मौत, कई झुलसे

Desk
By Desk

BREAKING NEWS- बड़ी खबर रेलवे से जुड़ी हुई है जहां ट्रेन की एक बोगी में आग लगने से कम से कम 10 यात्रियो की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है .
यह हादसा तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. और इस हाथ से की चपेट में आने वाले सभी यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जो एक धार्मिक यात्रा पर निकले थे.
मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक ट्रेन के बोगी में आग लग गई, जिसमें 10 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं, 20 यात्री घायल हुए हैं. दक्षिण रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
हादसे के शिकार सभी यात्री उत्तरप्रदेश के रहने वाले है और धार्मिक यात्रा पर रेलवे के प्राइवेट कोच से मदुरै पहुंचे थे।ये लोग जो 17 अगस्त को लखनऊ से निकले थें.

दक्षिण रेलवे के मुताबिक,स्टेशन के पास गाड़ी सिंगल प्राइवेट कोच के अंदर अवैध रूप से गैस सिलिंडर रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग लगी. मदुरै की कलक्टर संगीता ने बताया कि शनिवार की सुबह मदुरै स्टेशन पर खड़ी एक कोच में आग लग गई. कोच में उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे.यह आग उस समय लगी जब यात्रियों ने काफी बनाने के लिए गैस जलाई, उसी समय सिलिंडर ब्लास्ट हो गई और कोच में आग लग गई. 55 यात्रियों को कोच से निकाला गया.कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है.

हादसे के बाद मौके पर कई घंटे तक चीख पुकार मचती रही .वहीं इस हादसे का सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश में हुआ है जहां के यात्री धर्मस्थलों का तीर्थाटन करने के लिए एक साथ निकले थे .इन सभी यात्रियों ने रेलवे का एक कोच ही बुक करवा लिया था और अलग-अलग धार्मिक स्थलों का दर्शन करते हुए यह लोग मदुरै पहुंचे थे जहां उनकी रेल की बोगी हादसे का शिकार हो गई.

Share This Article