PATNA में बवाल..लापता युवक के परिजनों ने सड़क जाम कर आगजनी की..

abhishek raj

Patna- एक सप्ताह से लापता सब्जी दुकानदार का अब तक कुछ अता-पता नह़ी चल पाया है।आज लापता युवक के परिजन और अन्य दुकानदारों का पुलिस के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा और इन्हौने चितकोहरा पुल के पास सड़क जाम कर आगजनी की,जिसकी वजह से फुलवारीशरीफ मार्ग पर यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया,जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।सीबीएसई के 12 वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहने छात्र छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
बतातें चलें कि लापता युवक फुलवारी थाना क्षेत्र के कुनकुरी का निवासी सूरज है।परिजनों को आशंका है कि उसके साथ कुछ अनहोनी हुई है और पुलिस उसे खोजने के लिए कुछ नहीं कर रही है।

Share This Article