DESK:-लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है और कई राज्यों के गृह सचिव एवं डीजीपी को हटाने का निर्देश दिया है.चुनाव आयोग के इस आदेश के बाद प्रशासनिक महकमा में हर कब मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिव को हटाने का निर्देश दिया है इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी हटा दिया है. बीएमसी के उपायुक्त को भी हटाया गया है.
इन सभी अधिकारियों को चुनाव की प्रक्रिया से अलग रखने का निर्देश दिया गया है. इन अधिकारियों को हटाने के पीछे कई तरह के तर्क दिए जा रहे हैं.